Bigg Boss season 17 winner munawar

बिग बॉस का सीजन 17 सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है इस सीजन को मुनावर फारूकी ने अपने नाम कर लिया है मुनावर की कुशल रणनीति, और संघर्ष के साथ उनकी बिग की यात्रा सफल रही उनकी दुनिया भर में अच्छी फैन फॉलोविंग रही और विश्व में लोगों के सपोर्ट और प्यार का जरिया बनी और उन्हें जीत दिलाने में कामयाब साबित हुई 

बिग बॉस सीजन 17 पर मुनावर फारूकी से कही ज्यादा ट्रेंडिंग सिद्धार्थ शुक्ला (siddhart sukla) रहे इस दुनिया में न होने के बावजूद उनका लोगो के दिलो में ये प्यार वाकई सराहनीय है मुनावर फारूकी के जीत से बडकर लोगो का प्यार सिद्धार्थ शुक्ला के लिए ज्यादा देखने को मिला लोगों ने करीबन 30 से 40 हजार ट्वीट्स किए और उनकी जर्नी के बारे में बताया और सच भी है के बिग बॉस के इतिहास में सिद्धार्थ शुक्ला जेसे अदभुत और अनोखे सेलिबर्टी ना ही बने है और न कभी बिग बॉस को ऐसा विनर मिल पाएगा 

Leave a Comment